मंडी को हराकर धर्मशाला कॉलेज बना इंटर कॉलेज महिला कबड्डी का विजेता 

नाहन, 5 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चौगान में चल रही इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। फाइनल मुकाबले में धर्मशाला ने मंडी कॉलेज को हराकर ख़िताब पर किया कब्जा। तीन दिवसीय इस कबड्डी महिला प्रतियोगिता में प्रदेश से विभिन्न कॉलेजों की 34 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने राजकीय महाविद्यालय मंडी को 45-15 से शिकस्त दी। तीसरे स्थान के लिए राजकीय महाविद्यालय पोंटा साहिब ने एक तरफा मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय संजौली को पराजित किया।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महिला कबड्डी का समापन समारोह मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष युवा खेल सांस्कृतिक परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा किया गया ।

डॉ भूपिंदर ने बताया कि कबड्डी आज बहुत लोकप्रिय हो रही है और जबसे इन खेलों में मेट का प्रयोग होने लगा है इसकी लोकप्रियता बहुतबढ़ी है। सिरमौर ने कबड्डी में बहुत महिला खिलाडी दिए हैं जो आज राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर