उदालगुरी (असम), 06 दिसंबर (हि.स.)। अभिनेता पार्थ प्रतिम शर्मा ने असम लोक सेवा आयोग की असम पुलिस सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पार्थ शिक्षा के साथ-साथ अभिनय, संगीत से भी निकट से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अबतक आठ धारावाहिकों में अभिनय किया है। स्पंदन चैनल के सीरियल बिंदास कॉलोनी के जरिए पहली बार एक्टिंग में कदम रखने वाले पार्थ ने रंग, रंगीनी आदि कई सीरियलों में अभिनय किया है।
जीवन में सफलता के इस क्षण में पार्थ ने कहा कि उनके जीवन के पहले धारावाहिक, बिंदास कॉलोनी का एक खास संवाद ने उनपर असर डाला। उनका कहना है कि जिंदगी की इस सफलता में पार्थ को एक्टिंग ने बहुत कुछ दिया है। इसके अलावा पार्थ प्रतिम शर्मा ने इस दौरान ट्यूशन भी पढ़ाया। पार्थ की मां अपने बेटे की इस सफलता के क्षण में भावुक हो गईं।
मां कहती हैं, हम उसकी सफलता से बहुत खुश हैं। हम उसे जीवन में आशीर्वाद के अलावा और कुछ नहीं दे सकते थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश