अररिया, 04 दिसम्बर(हि.स.)।
जिले के फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज चौक के पास राज्य राजमार्ग 77 पर स्थित विषहरी स्थान के किनारे बुधवार को नवजात शिशु का शव मिला।
नवजात शिशु का शव विषहरी स्थान के पास सड़क के किनारे मिला।नवजात शिशु के शव होने की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।नवजात शिशु के शव से एगो में हड़कंप मच गया।नवजात शिशु की उम्र 7-8 महीने के बीच की बताई जाती है। वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना के बाद लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार के अध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और शिशु का शव को उठाते हुए उसे दफनाने की प्रक्रिया पूरी की।वहीं ग्रीन घटना से स्तब्ध थे।ग्रामीण इस घटना से पूरी तरह आक्रोशित थे और मां की ममता को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे।
स्थानीय ग्रामीण इस तरह की अमानवीय घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।वहीं लाइफ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा किए गए पहल की सराहना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर