हिसार : एसपी ने किया परेड का निरीक्षण, हथियार संचालन व दंगा नियंत्रण के लिए करवाई मॉक ड्रिल
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
डायल 112 की गाड़ियों का निरीक्षण करके दिए निर्देश
हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने साेमवार काे पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस से पूर्व पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और निरीक्षण के पश्चात शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई। साथ ही एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई।
पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान जवानों से हथियार संचालन और दंगा नियंत्रण का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि भीड़ के अचानक एकत्रित होने व किसी घटना विशेष से उत्पन्न रोष से लोगों के असवैंधानिक तरीके से उपद्रव करने से पैदा हुई स्थिति को नियंत्रण कर उपद्रवियों को तितर बितर करने के लिए एंटी राइट ड्रिल का प्रयोग किया जाता है ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बताया और आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, टियर गैस, वज्र वाहन आदि के बारे में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया व उन पर तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की। इसके बाद उन्होंने तैनात कर्मचारियों को कहा कि डायल 112 की पहली प्राथमिकता घटनास्थल पर पहुंचने की होनी चाहिए। इसके बाद आवश्यकता के अनुरूप टीम के सदस्यों को पहल कर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खुद से इवेंट जनरेट करें, कहीं भी सड़क पर जाम की स्थिति हो, कही मारपीट हो रही हो तो मौके पर पहुंच कार्रवाई अमल में लाएं। बिना अनुमति या तय समय के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने पर आने वाली शिकायतों पर बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे। आमजन में पुलिस की उपस्थित सुनिश्चिति करें और आमजन को पुलिस की उपस्थिति का फायदा भी हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर