अज्ञात वाहन ने युवक को लिया चपेट में, अस्पताल में मौत

जोधपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल रोड स्थित राज रणछोड़दास मंदिर के पास कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क पार करते अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि यूपी के बिजनौर स्थित चमरौला मोहनपुर हाल सिवांची गेट भील बस्ती निवासी अनिल कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 22 वर्षीय सुनील रात 10 से 11 बजे के बीच राज रणछोड़दास मंदिर के पास कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क पार कर रहा था। तभी तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। जिसे गंभीर हालत में एमजीएच लाया गया। जहां इलाज के बीच उसकी मौत हो गई। उदयमंदिर पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। मामले में एएसआई सुमेरसिंह तफ्तीश कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर