जालौन में छह कुंतल पटाखा निर्माण सामग्री बरामद

जालौन, 3 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली जालौन पुलिस ने एक मकान से अवैध आतिशबाजी पटाखा निर्माण सामग्री बरामद की। आरोपित के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की गयी। पूरा मामला जालौन कोतवाली का है।

मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को धीरू उर्फ धीरेन्द्र साहू के मोहल्ला नारोभास्कर वाले मकान पर छापेमारी की गई। वहां से छह कुंतल 22 किलाेग्राम आतिशबाजी पटाखा निर्माण सामग्री पुलिस ने बरामद की। दबिश के पहले ही धीरू उर्फ धीरेन्द्र साहू फरार हो गया। मामले पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि अभियुक्त धीरू उर्फ धीरेन्द्र साहू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा एस ए व धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर