मंत्री ने निर्माणाधीन सैन्यधाम का  किया निरीक्षण, बोले-आने वाली पीढ़ी के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत

देहरादून, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अंतिम चरण के कार्यों में धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए सैन्यधाम प्रेरणास्रोत बनेगा। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्यों दिन रात कार्य कराने और सैन्यधाम की भव्यता व दिव्यता का विशेष ध्यान देने की भी निर्देश दिए।

इस माैके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना और राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर के स्मारकों के अध्ययन के बाद सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां 1734 शहीद जवानों के आंगन की मिट्टी और प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में लाइट एण्ड साउण्ड शो, म्यूजियम व ऑडिटोरियम टैंक, सैन्य जहाज सहित अन्य सैन्य उपकरण भी रखें जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान और सेना के शौर्य पराक्रम व गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के उद्देश्य से सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में फिनिसिंग के अंतिम चरण का कार्य गतिमान है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारे अमर बलिदानियों की शौर्य गाथाओं के प्रतीक उत्तराखंड का पंचमधाम सैन्यधाम वीर नारियों, वीर माताओं और प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह धाम निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों को देश भक्ति के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था पेयजल निगम एमडी रणवीर सिंह चौहान, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा, उप सचिव निर्मल कुमार, परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर