पैदल गश्त कर पुलिस कमिश्नर ने की धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
—सड़क पर नागरिकों से किया संवाद, मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध अभियान के निर्देश
वाराणसी,05 दिसम्बर (हि.स.)। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए गुरूवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पैदल फोर्स के साथ गश्त कर स्टंट करने वाले, हाई स्पीड बाइकर के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्देश दिया। पुलिस कमिश्नर ने धार्मिक स्थानों पर शांति एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए वहां लगे लाउडस्पीकरों की जांच की।
अलसुबह से ही पैदल भ्रमण कर सीपी ने सड़क और दुकानों पर मौजूद नागरिकों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय नागरिकों से संवाद कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों से अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमण, मॉर्निंग वॉकर्स से बातचीत का निर्देश दिया। पुलिस कमिश्नर ने शहर क्षेत्र के लंका, भेलूपुर व अस्सी क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर नागरिकों से भी संवाद किया। सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त भी इस दौरान गश्त पर रहे। सीपी के एक्शन में रहते ही बिना नम्बर व मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर 411 बाइकर्स के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी