हिसार : नशे ने लील ली एक और जान, ओवरडोज से मौत की आशंका

-झाड़ियों में मिला युवक

का शव, मौके पर इंजेक्शन व सुई बरामद

हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। हिसार-हांसी रोड पर स्थित

सुनील होंडा के पीछे एक खाली प्लॉट में युवक का शव मिला। मृतक की पहचान हांसी के नजदीकी

गांव मय्यड़ निवासी मनोज के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत

की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह पुलिस टीम के

साथ मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर एसपी अमित यशवर्धन, डीएसपी विनोद

शंकर तथा फॉरेंसिक टीम ने साेमवार काे घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने

घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को शव के पास से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन और नशे

से संबंधित अन्य सामान बरामद हुआ है। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया

यह मामला नशे की ओवरडोज से मौत का प्रतीत होता है।

मृतक के भाई ने बताया कि तीन-चार दिन पहले मनोज

गुड़गांव में अपने काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह वहां प्लंबर का काम

करता था। परिवार को उसके जल्द लौटने की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस द्वारा सुबह उसके मौत

की सूचना दी गई । मनोज अविवाहित था। फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद शव को

नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों ने बाद में मौके पर पहुंचकर शव

की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू

कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट

आने के बाद हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर