इटानगर, 3 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राधानी इटानगर पुलिस ने इटानगर में मोबाइल टावरों का सामान चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया। राजधानी पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि चोर के पास से लगभग 3.5 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति भी बरामद की गयी है।
आज इटानगर पुलिस उपाधीक्षक केंगो दिर्ची ने बताया कि मोबाइल टावर ऑपरेटरों की लगातार शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इटानगर के नीति विहार पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ताखे तासो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व इटानगर के डीएसपी केंगो दिर्ची ने किया। पुलिस टीम ने आरोपित को रंगे हाथों उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह इटानगर के पांचाली टावर साइट से डीजी बैटरियां चुराने का प्रयास कर रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपित की पहचान 29 वर्षीय ताराम भाई के रूप में हुई है। वह इटानगर के जी सेक्टर का निवासी है। वह आदतन अपराधी है।
उससे पूछताछ के आधार पर, पुलिस ने पांच डीजी बैटरियां, अर्थिंग केबल, तांबे के तार और अन्य घरेलू सामान बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक दिर्ची ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य चोरी की गई अन्य संपत्ति का पता लगाना और संभावित साथियों की पहचान करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



