पुलिस कमिश्नर वैशाली नगर थाने में शनिवार करेंगे जनसुनवाई
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ नौ नवम्बर, शनिवार सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक पुलिस थाना वैशाली नगर में जन सुनवाई करेंगे।
इस जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पश्चिम पूर्व अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त वैशालीनगर संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वृत क्षेत्र वैशाली नगर जयपुर (पश्चिम) के परिवादियों की जनसुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है। गौरतलब है कि इससे पूर्व जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा शिप्रा पथ (जयपुर दक्षिण), कानोता (जयपुर पूर्व), करधनी (जयपुर पश्चिम), विद्याधर नगर (जयपुर उत्तर), शिवदासपुरा (जयपुर दक्षिण), बगरू (जयपुर पश्चिम), चौमू (जयपुर पश्चिम), प्रताप नगर (जयपुर पूर्व), जयसिंहपुरा खोर (जयपुर उत्तर) एवं जवाहर सर्किल (जयपुर पूर्व)थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश