कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने मारा छापा

जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए कैफे की मैनेजर को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने मौके से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है। इसके अलावा प्रतिबंधित तम्बाकू फ्लेवर-हुक्का पी रहे आठ महिला- पुरुषों का कोटपा एक्ट के तहत चालान काटा गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने इलाके में स्थित राजापार्क गली चार में संचालित 9 बिन्स कैफे में संचालित हुक्का बार में की गई जो एक कैफे की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर कैफ की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर पुलिस को प्रतिबंधित तम्बाकू फ्लेवर-हुक्का पी रहे आठ महिला- पुरूषों का कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे अमन पंवार निवासी अजमेर हाल कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व प्रतिबंधित फ्लेवर जब्त किया है। पुलिस कैफे संचालक की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर