गोमती नदी में कूदने जा रही युवती को पुलिस ने बचाया

लखनऊ, 08 अक्टूबर (हि.स.)। गोमती नदी में कूदकर जान देने जा रही युवती को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचा लिया है। युवती नाराज होकर अपने घर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी भी मड़ियाव थाना में दर्ज ​है। पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग करने के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

मड़ियाव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के गायब होने की गुमशुदगी उसके परिजनों ने चार अक्टूबर को थाना में दर्ज करायी थी। पुलिस उसकी तलाश में थी। मंगलवार को सूचना मिली कि एक युवती आईआईएम रोड पर स्थित घैला पुल से गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी राम दिनेश सिंह, राम नारायण वर्मा और आरक्षी सागर तोमर नरेंद्र मौके पर पहुंचकर लड़की को बचा लिया। उसकी काउंसलिंग की गई।

पूछताछ पर युवती ने बताया कि परिजनों से नाराज होकर उसने अपना घर छोड़ दिया था। आज वह नदी में कूदकर अपनी जान देने जा रही थी। पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर उन्हें थाने बुलवाया। परिजनों ने बच्ची को सकुशल पाकर पुलिस का आभार व्यक्ति किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर