सोशल मीडिया पर शेयर-लाइक करने के नाम पर महिला से डेढ़ लाख की ठगी
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर शेयर और लाइक करने के नाम पर एक महिला से डेढ़ लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार गोकुलपुरा निवासी सुभांगी कंवर भाटी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास सोशल मीडिया पर एक लिंक आया। उसमें उनके द्वारा भेजी गई चीजों को शेयर, लाइक करने पर पैसा मिलने की बात कहीं गई। इस पर महिला ने शेयर-लाइक करना चालू कर दिया। इस पर उसके खाते में रुपये भी आने लगे। इस कारोबार में रुपये लगाने के लिए कहा गया। महिला ने रुपये लगाकर पैसा कमाना शुरू कर दिया। लगातार रुपये मिलने से महिला को लालच आ गया। इसके बाद महिला ने तीन बार 50-50 हजार रुपये का आरोपिताें की ओर से बताए गए बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर दिए। जब महिला को वापस रुपये नहीं मिले तो उसने सम्पर्क किया तो आरोपिताें ने उसके खाते को फ्रीज करना बताया और कहा कि पांच लाख रुपये का ट्रांसजेक्शन और करने पर रुपये मिल जाएंगे। इस पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी हरिश चंद सोलंकी ने बताया कि महिला प्राइवेट जॉब करती है। सोशल मीडिया में लाइक-शेयर के गेम में आकर साइबर ठगी का शिकार बन गई। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश