पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक घर में विस्फोट, तीन की मौत

-बम बनाने के दौरान विस्फोट की आशंका, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी

मुर्शिदाबाद, 09 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रविवार रात हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खैरतला गांव की है, जहां एक पक्के मकान की छत और दीवार का बड़ा हिस्सा विस्फोट के कारण ढह गया। विस्फोट के बाद धुएं के बीच तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव मलबे से बरामद किए गए।

रविवार रात करीब 10 बजे खैरतला गांव में एक मकान के अंदर जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान की छत और एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। स्थानीय निवासियों ने मलबे के बीच तीन लोगों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सागरपाड़ा थाने की पुलिस टीम और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। विस्फोट स्थल से बड़ी मात्रा में स्प्लिंटर और बम निर्माण सामग्री बरामद हुई।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मामुन मोल्ला, सगीरुल सरकार और मुस्ताकिन शेख के रूप में हुई है। तीनों खैरतला गांव के ही निवासी थे। पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिवार ने दावा किया है कि उनके परिजनों की बम मार कर हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि वे लाेग घर के अंदर बम बना रहे थे और इसी दौरान हुई लापरवाही से विस्फोट हुआ, जिसमें उनकी जान गयी है।

डोमकल के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी रस्प्रीत सिंह ने बताया, तीनों के शव मौके से बरामद किए गए हैं। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने रातभर गांव में तलाशी अभियान चलाया। बम स्क्वॉड की मदद से यह जांच की जा रही है कि कहीं और विस्फोटक तो नहीं छिपाए गए हैं। घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री मकान में कैसे लाई गई और क्या इसे किसी बड़ी आपराधिक साजिश के लिए तैयार किया जा रहा था। मृतकों के परिवार द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर