सिरसा: सोमवार को तहसील में नहीं हुईं रजिस्ट्रियां, मंगलवार को भी संभावना नहीं

कलेकटर रेट बढ़ने के बाद डाटा अपलोड करने में जुटे राजस्व विभाग के कर्मचारी

सिरसा, 2 दिसंबर (हि.स.)। राजस्व विभाग द्वाराबढाए गए कलेकटर रेट के बादसोमवार को सिरसा तहसील कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। मंगलवार को भी संभावना नहीं नजर आ रही। अब पूरा डाटा अपलोड होने के बाद ही रजिस्ट्रियां शुरू हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि मंगलवार से ब्लड के रिश्तों से संबंधित रजिस्ट्रियां शुरू हो सकती हैं क्योंकि इनमें स्टांप ड्यूटी नहीं लगती। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए कलेकटरेट सोमवार से लागू हो गए हैं। पर बढ़ा कलेकटरेटों के अनुसार तहसील कार्यालय के कंप्यूटरों में डाटाअपलोड नहीं था। इस लिए आज कोई रजिस्ट्री नहीं हो पाई।

विभागके कर्मचारी बढ़े कलेकटरेटों के अनुसार डाटा अपलोड करने में लगे हुए हैं। इसके बाद रजिस्ट्रियां शुरू होंगी। बताया जा रहा है कि सिरसा तहसील के क्षेत्र में 10 से लेकर 20 प्रतिशत कलेकटरेट बढ़े हैं। अब बढ़े हुए रेटों के अनुसार ही स्टांप ड्यूटी लगेगी। सरकार द्वारा बढ़ाए गए कलेक्टर ऑटो को एक जनवरी से लागू करने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों ने डीसी के माध्यम से कम को ज्ञापन सोपा था। उनका कहना था कि एकदम से बड़े कलेक्टर रैटों के कारण उन लोगों को परेशानी होगी जिन्होंने पहले से ही स्टांप खरीद रखे हैं। इसके लिए एक समय बढ़ाया जाए ताकि लोग नए रैटों के अनुसार स्थान पेपर खरीद कर रजिस्ट्री करवा सके पर सरकार द्वारा प्रॉपर्टी डीलरों की मांग पर गौर ना करते हुए आज ही बड़े हुए नए कलेक्टर का रेट लागू कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर