पांच हजार रुपये की नकदी के साथ लगभग 5.05 ग्राम हेरोइन बरामद
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
साम्बा 15 जनवरी (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन विजयपुर के अधिकार क्षेत्र में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने पांच हजार रुपये की नकदी के साथ लगभग 5.05 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
एसडीपीओ विजयपुर की देखरेख में और एसएचओ पीएस विजयपुर के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने एनएचडब्ल्यू एम्स विजयपुर में नाका के दौरान रख बरोटियां की तरफ से आ रहे बिना पंजीकरण नंबर के एक ट्रैक्टर को रोका। इस दौरान चालक के कब्जे से लगभग 5.05 ग्राम हेरोइन और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।
नशा तस्कर की पहचान काघो पुत्र शानो निवासी रख बरोटियां तहसील विजयपुर जिला सांबा के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने प्रतिबंधित सामान जब्त कर लिया है। इस मामले में ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। थाना विजयपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी