छठ में विधि व्यवस्था को लेकर डीएम एसपी अधिकारियों के साथ लगातार करते रहे मॉनिटरिंग
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
अररिया, 07 नवम्बर(हि.स.)।
अररिया जिला में विभिन्न पोखरों तालाबों और नदियों के किनारे बने घाट पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन अधिकारियों के साथ सुबह से ही मॉनिटरिंग करते रहे।
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए गए श्रद्धालुओं के इंतजाम के लिए खुद डीएम और एसपी ने विभिन्न घाटों पर जाकर जायजा लिया।डीएम एसपी ने ड्यूटी पर लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही मौके पर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।घाट पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की तैनाती को लेकर जानकारी प्राप्त किया।
जिला प्रशासन शहर के परमान नदी के त्रिसुलिया घाट,नहर,पोखर तालाब आदि पर छठ पर्व के व्यवस्था का जायजा लिया। जिला प्रशासन की ओर से लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर साफ सफाई,घाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम,निगरानी के लिए वॉच टावर,रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था की गई।डीएम और एसपी के साथ सदर एसडीओ अनिकेत कुमार एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर