फर्जी सीबीआई छापेमारी करने का आरोप निकला फर्जी 

नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के रूप नगर इलाके में एक महिला ने पुलिस को कॉल करके स्पेशल 26 फिल्म की तरह फर्जी सीबीआई बताकर छापेमारी करने और घर से कीमती माल उड़ाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो आरोप जांच में फर्जी निकला। मामले की पुष्टि डीसीपी उत्तरी राजा बांठिया ने करते हुए बताया कि मंगलवार पांच नवंबर की रात को रूप नगर इलाके में एक महिला ने पीसीआर को फोन पर सूचना दी। उसने बताया की सीबीआई के लोग बनकर उसके घर आए और घर की तलाशी के दौरान कीमती सामान ले गए।

जांच करने पर पुलिस को पता चला की स्पेशल 26 फिल्म की तरह नकली सीबीआई की टीम नहीं थी। बल्कि सीबीआई की असली छापामारी थी। सीबीआई, दिल्ली के इंस्पेक्टर तरुण गौर के नेतृत्व में टीम ने नॉर्थ दिल्ली कमला नगर, जवाहर नगर के यूबी-8 में बांहिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट 2019 के मामले में छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान उत्सव गुप्ता और उनकी पत्नी ज्योति की उपस्थिति में सर्च वारंट के साथ उचित प्रक्रिया का पालन किया गया।

उत्सव गुप्ता को सीबीआई टीम ने हिरासत में लिया और बाद में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इसी मामले को लेकर बाद में उत्सव गुप्ता की बहन द्वारा कॉल करके आरोप लगाए गए जो आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर