धर्मशाला में वन्य प्राणी सप्ताह के तहत हुई मैराथन, विजेता पुरस्कृत

धर्मशाला, 6 अक्टूबर (हि.स.)। वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत रविवार को धर्मशाला में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुई इस मैराथन के प्रतिभागी वाया चीलगाड़ी कुनाल पत्थरी माता होते हुए वापस सिंथेटिक ट्रैक पहुंचे। मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में साधना चौधरी प्रथम, नैंसी चौधरी दूसरे तथा गार्गी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में अनीश चौधरी प्रथम स्थान, सुरेंद्र द्वितीय स्थान तथा विक्रम सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

सीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला वृत्त सरोज भाई पटेल ने बताया कि वन्य प्राणियों के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से इस वर्ष 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक 73वां वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान विभाग ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शुरू की हैं। इसके तहत स्कूली बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिताएं, चित्रकला, मैराथन इत्यादि करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि धर्मशाला वन्य प्राणी वृत्त के अन्तर्गत वन्य प्राणी मंडल चम्बा व हमीरपुर के सभी वन्य प्राणी अभ्यारण्य तथा चिडियाघरों में भी भिन्न-भिन्न प्रकार के आयोजन प्रतिदिन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज वन्य प्राणी वृत्त धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में लड़के और लड़‌कियों के लिए मैराथन दौड करवाई गई। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन और प्रकृति के संचालन के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि वन्य प्राणियों के जीवन पर ही हमारा जीवन निर्भर है, इसलिए उनकी आवश्यकताओं के प्रति सजग रहना जरूरी है।

उन्हाेंने बताया कि मैराथन में महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर व पुरुषों के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ में सौ के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन में महिला वर्ग में साधना चौधरी प्रथम, नैंसी चौधरी दूसरे तथा गार्गी शर्मा ने तीसरा स्थान मिला। पुरुष वर्ग में अनीश चौधरी प्रथम स्थान, सुरेंद्र द्वितीय स्थान तथा विक्रम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। उन्हाेंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को सात हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को पांच हजार तथा तृतीय स्थान पर आने वाले को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर