गुम और चोरी हुए एक करोड़ रुपये के मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाए

गुम और चोरी हुए एक करोड़ रुपए के मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाएगुम और चोरी हुए एक करोड़ रुपए के मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाए

आपका मोबाइल फिर आपका चलाया विशेष अभियान

जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस ने आपका मोबाइल फिर आपका विशेष अभियान चला कर गुम और चोरी हुए एक करोड़ रुपये के मोबाइल ढूंढकर वापस उनके मालिकों को लौटाए हैं। जिन व्यक्तियों को अपने खोये हुए मोबाइल वापस मिले है उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जिसके चलते आमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई। इसके अलावा पुलिस ने आमजन के लिए संदेश दिया है कि आमजन मोबाइल चोरी और गुमशुदगी अपने गुम हुए मोबाइल की संबंधित थानों पर उपस्थित होकर या राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन राजकोप सिटीजन ऐप के जरिये दर्ज करवा सकते है। जिससे मोबाईल ऑन लाईन ट्रेस किये जा सके। जानकारी के अनुसार मोबाइल की शिकायत जयपुर दक्षिण जिले के थानों में दर्ज थी। पुलिस ने मोबाइलों को ट्रेस कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि विशेष अभियान आपका मोबाइल फिर आपका के तहत कार्रवाई की गई। जयपुर दक्षिण जिले के थानों में चोरी और गुम मोबाइलों को दर्ज मामले के आधार पर सूची तैयार की गई। तकनीकी शाखा को गुम मोबाइलों को ट्रेस करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुम मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। पुलिस टीम ने चोरी और गुम हुए 533 मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाए। पुलिस ने बरामद किए मोबाइलों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होना बताया है। वहीं शेष अनट्रेस मोबाईल जिनकी बरामदगी के लिए ट्रेसिंग की कार्रवाई सतत जारी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर