पोस्टमास्टर जनरल ने वार्षिक निरीक्षण कर दिया निर्देश
- Admin Admin
- Oct 06, 2024
जौनपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार पोस्ट ऑफिस को जनता से सीधे जोड़ने के लिए नए-नए स्कीम चलाए जा रहे हैं। जिससे कि जनता एक बार फिर पोस्ट ऑफिस से जुड़े और उसके ज्यादा से ज्यादा फायदे उठा सके। सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम जानकारी को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से पोस्ट ऑफिस का रविवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कैप्टन विनोद कुमार सिंह ने ज़िले के पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया। साथ ही अधीनस्थो को आवश्यक निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए पोस्टमास्टर जनरल कैप्टन विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज जौनपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण था। जिसमें हमने सभी ब्रांचों का निरीक्षण किया, सब कुछ ठीक पाया गया है। जौनपुर के हेड पोस्ट का विजिट भी किया गया। जो भी छोटी मोटी कमी पाई गई है। उसको ठीक करने का निर्देश दिया गया है। हमने देखा कि आधार कार्ड बनवाने को लेकर और आधार कार्ड से सम्बंधित तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं, उनके लिए हमने एक नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। और काउंटर खोले जाएं, डिजिटल लाइव क्यू मैनजेमेंट सिस्टम लगाए जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटरटेन कर सकें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को सर्विस दें सकें। बिना भीड़ भाड़ का जनता का काम आसानी हो सके। सरकार की तमाम योजनाएं चल रही है। उसका सभी लोग फायदा ले रहे हैं। हम लोग 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह सेलिब्रेशन करने जा रहे है। जिसमें 7 अक्टूबर को मेल डे व पार्सल डे का नाम रखा गया है। अपने एक्सपोर्टर भाइयों को बुलाएंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे। अपनी सेवा से और बेहतर कैसे बना सकते है। इसी तरह से 11 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलता रहेगा।
उन्हाेंने बताया कि 11 अगस्त काे कन्याओं के लिए सुकन्या योजना चलाई जा रही है जिस पर 8.3 % का ब्याज दिया जा रहा है। इसको भी बढ़ावा देना है साथ ही 24 रुपए के प्लान पर 2 लाख तक का बीमा दिया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को पोस्ट ऑफिस का विजिट कराया जाएगा उन्हें पोस्ट ऑफिस में कैसे कार्य होते हैं, उसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिसमें बच्चों को पोस्ट कट देकर उनसे उस पर चिट्ठी लिखने का प्रयास किया जाएगा। वह चिट्ठी किसी को भी लिख सकते हैं। क्योंकि आज है बच्चे लैपटॉप और कम्प्यूटर और ज्यादा वर्क कर रहे हैं।
खासकर युवा वर्ग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। जिस कारण लोग पेन से पेंसिल से कागज पर लिख नहीं पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों से पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे उनकी लिखने की स्किल मजबूत हो। पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा चिट्ठियों सहित ट्रांसपोर्टेशन का काम करने के लिए पोस्ट ऑफिस ही एक सरल माध्यम है जिसकी पहुंच सुदूर गांवों तक है। जहां की वर्तमान समय में लोगों के लिए तमाम कम्पनी के द्वारा होम डिलीवरी दी जा रही है। लेकिन वह गांव तक नहीं पहुंच सकते हैं जहां हमारा पोस्टमैन पहुंचकर डिलीवरी देता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव