बीएसएफ की फायरिंग में युवक घायल

दक्षिण दिनाजपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में घुसपैठ की कथित कोशिश का एक मामला मंगलवार को सामने आया है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ को रोक दिया है, लेकिन घुसपैठ की कोशिश के दौरान बीएसएफ की गोली से युवक घायल हो गया है। घायल युवक का नाम भजन बर्मन है। वह पेशे से मजदूर है। घायल युवक बालुरघाट ब्लॉक के अमृत खंड ग्राम पंचायत के बादामाइल इलाके का निवासी है। घायल युवक बालुरघाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्साधीन है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात युवक पतिराम थाना क्षेत्र के बीएसएफ की 57वीं बटालियन के घुमसी बॉर्डर पूत पोस्ट (बीओपी) के दानबिरोल इलाके से होकर बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के रोकने के बाद भी युवक जाने की कोशिश किया। तभी बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। जिससे युवक के हाथ में गोली लग गई। पुलिस और बीएसएफ पूरी घटना की जांच कर रही है।

परिजनों का दावा है कि युवक मजदूरी करता है। वह बांग्लादेश में एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए कंटीले तारों को पार करने की कोशिश कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर