गोवंश की महत्ता न कम रही और न होगी :  मंडलाध्यक्ष मोनी 

गौशाला जरहरा में गोवर्धन व गौ पूजा संपन्न

बाराबंकी, 2 नवंबर (हि.स.)। देश समाज धर्म संस्कृति के लिए गोवंश की महत्ता न कभी कम रही है और न भविष्य में कम होगी। बीच के कालखंड में तकनीकी प्रयोग के बढ़ जाने से विषम स्थितियाँ उत्पन्न जरूर हुई हैं।

उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में आनंद वर्मा मोनी मंडलाध्यक्ष दुग्ध संघ पराग, अयोध्या मंडल अयोध्या ने गौवंश आश्रय स्थल ज़रहरा में विधि विधान से गोवर्धन पूजा व गौपूजन के साथ गौमाता की रक्षा हेतु हवन के बाद व्यक्त किये।

अध्यक्षता करते हुए जिला गंगा समिति नमामि गंगे के सदस्य प्रदीप सारंग ने कहा कि वैज्ञानिक स्तर पर नवाचार हो रहे हैं। जैसे ही इन नवाचारों का परिष्कृत रूप लोगों की जानकारी में आएंगे वैसे ही गोवंश का कृषि में तथा सामाजिक जीवन में उपयोगिता बढ़ जाएगी। गौशाला में समस्त गायों को फल व मिष्ठान खिलाया गया।

पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिला मंत्री पंकज वर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस गो आश्रय स्थल में 107 गाएं मौजूद हैं। समय समय पर इनका स्वस्थ्य परीक्षण और टीकाकरण कराया जाता रहता है।

इस पूजन में विशिष्ट अतिथि आशीष वर्मा , वासुदेव वर्मा प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, राधेरमण वर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, अरुणेंद्र कुमार वर्मा प्रांतीय मंत्री व जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल, धर्मेंद्र वर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल, संजय वर्मा टीए., नंद किशोर वर्मा प्रतिनिधि प्रधान ज़रहरा, सचिव जरहरा सुधीर मिश्र व सचिव मंजीठा मनोज वर्मा, अखिलेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ उपस्थिति रहे।

अतिथियों द्वारा गौशाला में नींबू, पाकड़ व अर्जुन के पौधे लगाए गए तथा केयरटेकरों को मिष्ठान व उपहार वितरण किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर