काबुल हाउस बनेगी पार्किंग, जाम के झाम से मुक्त होगा देहरादून

देहरादून, 6 अक्टूबर (हि.स.)। शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए जिलाधिकारी के प्रयास रंग लाए तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब जल्द ही जाम के झाम से मुक्त मिलेगी। इससे लोगों की राह आसान होगी ही और समय के साथ रुपये भी बचेंगे।

जिलाधिकारी सविन बंसल शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। पार्किंग व्यवस्था के लिए एस्टीमेट मांगे गए हैं। प्रस्ताव आते ही एक सप्ताह के भीतर इसके लिए जरूरी धनराशि जारी कर दी जाएगी। प्रशासन की पहल पर अब शहर में आने वाले वाहन काबुल हाउस में पार्क किए जाएंगे। काबुल हाउस में पार्किंग क्षमता 350 वाहन तो मल्टीपल ओटोमेटेड पार्किंग क्षमता 500 वाहन की रहेगी। इसके लिए स्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इसी सप्ताह टेंडर प्रकिया शुरू हो जाएगी। पार्किंग व्यवस्था होने से शहर में सड़क पर बेतरतीब खड़े होने वाले अब नहीं दिखेंगे। इससे शहर की सुंदरता भी निखरेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर