हिसार : गोपुत्र सेना ने पुलिस के सहयोग से 13 गाैवंश को बचाया
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
डायल 112 को सूचना देकर रामायण टोल पर नाका लगवाया
हिसार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। गौपुत्र सेना हरियाणा टीम ने पुलिस के सहयोग से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 13 गोवंश को बचाया। गोपुत्र सेना ने पुलिस की डायल 112 टीम को सूचना देकर रामायण टोल पर नाका लगवाकर यह कार्रवाई करवाई। खरकड़ा निवासी शिकायतकर्ता संदीप उर्फ फौजी ने सोमवार को इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि वह गौरक्षा दल का सदस्य है।
उसे सूचना मिली कि ट्रक नंबर एचआर65ए—8750 लाल रंग आयशर केंटर गोवंश को भरकर पंजाब की तरफ से वध के लिए मेवात जाएगा। इस पर उसने डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी जिसे रामायण टोल प्लाजा के पास पुलिस के सहयोग से रूकवा लिया। पुलिस द्वारा तिरपाल हटाकर चेक करने पर 13 गोवंश भरे मिले जिनको पंजाब से भरकर नूंह वध के लिए ले जाना था।
गौपुत्र सेना हिसार के जिला उपाध्यक्ष दीपक जांगड़ा ने कहा कि पूछताछ में चालक ने अपना नाम करनाल के गुढ़ा निवासी रामस्वरूप बताया। इस अवसर पर गोपुत्र सेना व पुलिस ने 7 गाय व 6 बैल को हरियाणा गौशाला हांसी में चारा पानी के लिए उतार दिया। चालक ने बताया कि उसके ट्रक आगे पायलट कार थी जिसमें लाडवा निवासी जस्सी राणा उर्फ अशोक राणा है। इसके साथ उत्तर प्रदेश का वसीम भी सवार था।
इसके खिलाफ अग्रोहा थाना में 7 सितंबर को व अग्रोहा थाना में 9 सितंबर को एक-एक मुकदमा पहले ही दर्ज है। सब इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि इनके खिलाफ पशु क्रूरता व गो संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरवाला गौरक्षा संगठन के पदाधिकारी सौरभ नोयल का कहना है कि प्रशासन चाहे तो इस पर पूरी तरह से रोक लगा सकता है। हिसार जिले मैं पिछले महीने में गोवंश से भरे हुए 5 ट्रक पकड़े गए जो कि पंजाब की साइड से भर कर आए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर