कार के ऊपर पलटी बस, मां की मौत, बेटा घायल

क्षतिग्रस्त बस का दृश्य।

धर्मशाला, 05 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला-नगरोटा राजमार्ग पर स्थित मझेठली में वीरवार को कार व बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान बिंता देवी (60) निवासी मझेठली पठियार के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि निजी बस सीधा कार के ऊपर पलट गई जिससे बाहर खड़ी महिला की मौत ही गई जबकि कार के अंदर उसका बेटा करीब दो घंटे तक अंदर ही फंसा रहा जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार मलां चामुंडा मार्ग पर मझेठली निवासी चंदन उम्र 32 वर्ष अपनी मारुती स्विफ्ट कार (एचपी 40सी-9664) को घर से बाहर निकाल रहा था तथा उसकी मां बिंता देवी गाड़ी निकालने में बाहर से मदद कर रही थी। वहीं धर्मशाला से मनाली जा रही निजी बस नंबर (एसीपी 68ए-2525) सामने से आ रही बस को पास देते हुए अनियंत्रित हो गई और कार के ऊपर चढ़कर कार पर पलट गई।

हादसे के दौरान बाहर खड़ी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक चंदन कार में ही फंस गया। उसे करीब 2 घंटे उपरांत कड़ी मशक्कत से जेसीबी से बस को हटाकर रॉड इत्यादि की मदद से बाहर निकाला और 108 एम्बुलैंस में उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

उधर पूर्व विधायक अरुण कुमार (कूका) भी मौके पर पहुंच गए तथा टांडा में भी घायल चंदन के उपचार में मदद करवाई। मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरम्भ कर दी है। उन्होंने बताया कि घायल चंदन खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि महिला के शव का टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर