हिमफेड ने नाहन में शुरू की सस्ती सीमेंट की आपूर्ति, घरद्वार मिलेगा सीमेंट

नाहन, 05 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड (हिमफेड) ने नाहन शहर और आसपास के इलाकों में एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब लोग बाजार से सस्ता सीमेंट प्राप्त कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को बाजार जाने या किसी प्रकार की भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं है। लोग सिर्फ आर्डर करेंगे और हिमफेड उनके घर तक सीमेंट की आपूर्ति करेगा।

हिमफेड ने सीसीआई (सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) कंपनी के साथ करार करके महज 365 रुपए प्रति बैग के हिसाब से सीमेंट उपलब्ध कराना शुरू किया है। यह सीमेंट बाजार में निजी कंपनियों के सीमेंट की तुलना में काफी सस्ता है, जहां एक बैग की कीमत 400 रुपए से अधिक होती है। इसके अलावा हिमफेड द्वारा सीमेंट घर तक पहुंचाने की कोई अतिरिक्त लागत नहीं ली जाएगी जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त खर्च से बचत होगी।

हिमफेड की यह योजना नाहन शहर के साथ-साथ बनोग, जड़जा, जाबल का बाग, आमवाला, सैनवाला, कांशीवाला, शंभुवाला और बनकला जैसे इलाकों में लागू की गई है। आने वाले समय में यह योजना जिले के अन्य हिस्सों में भी शुरू की जाएगी।

हिमफेड के प्रभारी मदन ठाकुर ने बताया कि 2005 में हिमफेड ने सीमेंट की बिक्री शुरू की थी, जो 2010 तक जारी रही लेकिन कुछ कारणों से यह सेवा बंद हो गई थी। अब फिर से सस्ते दामों पर सीमेंट उपलब्ध कराए जाने की योजना को लेकर लोग काफी खुश हैं। इस माह 200 टन सीमेंट बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर