किशनगंज,03अक्टूबर(हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से गुरुवार को शहर के गांधी चौक पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया।
मौके पर सौ से अधिक लोगों को हेलमेट का वितरण किया गया एवं वाहन चालकों से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की अपील की गई। एसपी सागर कुमार ने बाइक चालकों को हेमलेट दिया। इसके साथ ही गुलाब का फूल भी दिया। एसपी ने मारवाड़ी युवा मंच के पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। अगर दुर्घटना में सिर सुरक्षित रहेगा तो लोगो के जीवित रहने की संभावना अधिक होती है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शरद कनोडिया ने कहा कि आज तकरीबन 100 से अधिक लोगों को हेलमेट प्रदान किया गया है और आगे भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। मौके पर ऋषि अग्रवाल, मनीष जालान, हरि राम अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह