सोनीपत के गांव सिसाना में गंदे पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों से मिलने पहुंचे उपायुक्त
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
-आबादी ज्यादा इसलिए गांव को महाग्राम
योजना में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करें
- एसडीएम को निर्देश गांव के सभी
नलों में टोंटी लगवाएं, जल घर से जरूरत के समय ही पेजयजल की आपूर्ति करें
सोनीपत, 5 फ़रवरी (हि.स.)। खरखौदा
के गांव सिसाना के ग्रामीण उपायुक्त डॉ मनोज कुमार को गांव के बीचो-बीच स्थित तालाब
में गंदा पानी भरा होने की शिकायत कर रहे थे। तालाब का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गांव
की गलियां में भर गया है।
बुधवार
को खरखौदा में शिकायतें सुनने के बाद उपायुक्त गांव के तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे
तो उन्हें वापसी में गली में कुछ महिलाएं भैंसों को नहलाते हुए दिखाई दी। सबमर्सिबल
ट्यूबवेल चल रहा था और हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहकर उसी तालाब में जा रहा था। जिसकी
शिकायत ग्रामीण कर रहे थे। उपायुक्त जब अधिकारियों व गांव के सरपंच के साथ इस सबमर्सिबल
का बिजली कनेक्शन देखने घर के अंदर गए तो पता लगा कि यह सबमर्सिबल कुंडी लगाकर अवैध
रूप से चलाया जा रहा है। बिजली का मीटर भी घर के अंदर लगा हुआ था। उपायुक्त ने मकान
मालिक का पिछले पांच महीने का बिजली का बिल चेक करवाने वह कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि गांव में यही मुख्य समस्या
है। जब ग्रामीण पानी के महत्व को ना समझते हुए इसकी व्यर्थ बर्बादी करते हैं।
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने सिसाना गांव के तालाब
का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तालाब पूरी तरह से ओवरफ्लो होने के
कारण दूषित पानी गलियों में भरा हुआ था और पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने
की जरूरत है। उपायुक्त
डॉ मनोज कुमार ने गांव की बदहाल स्थिति को देखते हुए गांव की आबादी में वोटो के बारे
में जानकारी ली। गांव सिसाना की आबादी 20 हजारसे अधिक हो चुकी है और यहां 10000 से ज्यादा वोट हैं। लेकिन यहां अब तकबुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों को
निर्देश दिए कि गांव महाग्राम योजना में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उपायुक्त
ने ग्रामीणों को कहा कि वह पानी की बर्बादी न करें वही गांव की साफ सफाई को लेकर भी
अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द समस्याओं
के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डॉ निर्मल नागर, बीडीपीओ आस्था गर्ग व अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी
मनोज कुमार ने बुधवार को खरखौदा उपमंडल कार्यालय में समाधान शिविर का भी निरीक्षण किया।
हर विभाग में आने वाली शिकायतों के स्टेटस को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब
किया। खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर पिपली में खस्ता हाल सड़क को लेकर भी संबंधित अधिकारियों
से जवाब तलब किया और पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना