रोगी कल्याण समिति की बैठक में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश

जलपाईगुड़ी, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले के राजगंज विधानसभा अंतर्गत सदर ब्लॉक के बेलाकोबा ग्रामीण अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की गुरुवार को हुई बैठक में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इसके अलावा अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास, सुरक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा विधायक खगेश्वर राय, सदर ब्लॉक के बीडीओ मिहिर घोष, स्वास्थ्य अधिकारी प्रीतम बोस, पंचायत समिति अध्यक्ष बिनय राय, बेलाकोबा चौकी के प्रभारी अरिजीत कुंडू सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के बाद रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन खगेश्वर राय ने कहा कि बैठक में कई निर्णय लिए गई है। जिनमें नए भवन के निर्माण कार्य में तेजी समाप्त करना है। रोगियों को बेहतर सेवा उपलब्ध करना है। इसके अलावा अस्पताल के समग्र विकास पर भी चर्चा हुई।

वहीं, सदर ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारी प्रीतम बोस ने बताया कि ग्रामीण अस्पताल के बुनियादी ढांचे को और आधुनिक व बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर