पटना यूनिवर्सिटी में  दाे गुटाें के बीच तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ दरभंगा हाउस

पटना, 5 मार्च (हि.स.)। बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में दरभंगा हाउस के पास बुधवार काे दो गुटों के बीच बमबाजी की घटना हुई है। बमबाजी की घटना के बाद पटना यूनिवर्सिटी कैम्पस में तनाव की स्थिति है। घटना की खबर मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस कैंपस में छात्रों के दाे गुटाें के बीच झगड़ा शुरू हुआ। इस दाैरान बमबाजी की घटना घटी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची। छात्रों के गुट ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम पटका है। बमबाजी की घटना में यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने इलाके को छावनी के रूप में तब्दील का दिया है।

पुलिस का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में विवाद का मामला है। हालांकि मामले की छानबीन हो रही है। शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर छात्रों के बीच झड़प क्यों हुई। छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पटना विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को हाेना हे। इसके लिए नामांकन पत्र 10 मार्च से उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 50 रुपये निर्धारित की गई है। छात्रसंघ का चुनाव के दौरान दीवार पर लिखने की पाबंदी लागू की गई है। इस घोषणा के ठीक बाद बमबाजी की यह घटना सामने आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर