प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

शिमला, 16 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार जगत को बधाई दी। उन्हाेंने प्रेस की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आनी चाहिए, क्योंकि यह लोकतंत्र की रीढ़ है।

अपने संदेश में प्रतिभा सिंह ने शनिवार काे कहा कि लोकतंत्र में प्रेस किसी भी सरकार की आंख और कान का काम करती है, जब पत्रकार अपने लेखन के माध्यम से सरकार के कामकाज या जनसमस्याओं को उजागर करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अपने लेखन में सटीक तथ्यों का समावेश करें और सनसनीखेज लेखों से बचें ताकि प्रेस की विश्वसनीयता बनी रहे।

प्रतिभा सिंह ने पत्रकारों से अपील की कि वे राजनीति से हटकर विकासात्मक खबरों को भी प्राथमिकता दें, जिससे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज के लोगों तक पहुंच सके।

उन्होंने मीडिया संस्थानों से आग्रह किया कि वे पत्रकारों के कल्याण और उनके लिए प्रोत्साहन योजनाओं का निर्माण करें, ताकि श्रमजीवी पत्रकारों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इसके लिए उन्हें लगातार प्रयास किए जाने चाहिए।

इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया और उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर