प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए विधायकों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत दी

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मुंबई दौरे में महाराष्ट्र के एनडीए विधायकों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत दी है। साथ ही नियमित योगा करने, परिवार को समय देने और जिसने वोट नहीं दिया, उससे भी स्नेह संबंध रखने का टिप्स दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने व्यस्ततम मुंबई दौरे में से समय निकालकर महाराष्ट्र में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भोजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत भाजपा, शिंदे समूह की शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा के विधायक उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे तबादला, दलाली जैसी गतिविधियों से अपने आपको दूर रखें। अपने क्षेत्र का काम करवाते समय अधिकारियों से हमेशा इज्जत देकर बात करें। जिसने वोट नहीं दिया है, उससे भी मधुर संबंध बनाएं। अपने क्षेत्र में धार्मिक कार्यों का प्रमुखता से आयोजन करवाएं। विधान परिषद सदस्य को किसी भी क्षेत्र को गोद लेकर काम करें, जिससे उस क्षेत्र में उनकी पहचान बन सकें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक जीवन में काम करते हुए अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दीजिए। इसके लिए हर साल अपना मेडिकल चेकअप करवाएं। घर पर पत्नी, बेटी और माँ पर विशेष ध्यान दें। योग या इसी तरह के अन्य व्यायाम करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे स्वयं प्रतिदिन सुबह जल्दी उठते हैं और योग करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। इसी समय, उनके द्वारा तीन बड़े नौसैनिक युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज विधायकों के साथ भी चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर