पुलिस चौकी में हिरासत में युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने काटा हंगामा, पुलिसकर्मी चाैकी छोड़ भागे
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
पुलिस अधीक्षक बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है
मुरादाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल के थाना नखासा क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी में मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की सोमवार दोपहर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक को किसी मामले में चौकी पुलिस पकड़कर लाई थी। मौत की सूचना पर पहुंचे गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। युवक की मौत और परिजनों का गुस्सा देख पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गए। मौके पर पहुंचे एएसपी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और शव अस्पताल भेजा है।
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस किस मामले में पकड़ने गई थी ये जानकारी नहीं दी। बल्कि धमकाते हुए पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई। तबियत खराब होने का भी हवाला दिया तो दवाई नहीं खाने दी। कुछ देर में शव छोड़ कर पुलिसकर्मी भाग गए। लोगों ने बताया तो मौके पर पहुंचे। शव जमीन पर पड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट की है। पुलिस अधिकारियों को प्रथम दृष्टया में युवक की मौत हार्ट अटैक से लग रही है।
वहीं घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल