सिरमौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रकिया शुरू, पहले दिन 165 महिला अभ्यर्थी सफल

नाहन, 11 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी पदों पर भर्ती प्रक्रिया मंगलवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गुरुदेव शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। भर्ती प्रक्रिया 14 फरवरी तक महिला अभ्यर्थियों के लिए और 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने जानकारी दी कि पहले दिन कुल 814 महिला अभ्यर्थियों में से 600 ने परीक्षा में भाग लिया। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएसटी) के दौरान 165 महिला अभ्यर्थी सफल रहीं, जबकि 434 इस परीक्षा को पास करने में असफल रहीं।

परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी चोटिल हो गई, जिसे नियमानुसार पुनः परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर