धौलपुर में रामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन 6 अप्रेल को
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

धौलपुर, 20 मार्च (हि.स.)। रामनवमी पर्व पर 6 अप्रेल को धौलपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के संबंध में तैयारियों को लेकर गुरुवार को श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा समिति की बैठक हुई। इसमें शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। शोभायात्रा के संयोजक गिरीश गर्ग ने बताया कि यह शोभायात्रा हिन्दू के गौरव और एकता का प्रतीक हैं। जिसमें हिन्दू समाज के सभी बंधुओं को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। शोभायात्रा के दिन शहर पूर्ण रूप से भगवामय हो और सभी समाजों की भागीदारी रखते हुए एक भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक का संचालन करते हुए समिति के प्रतिनिधि अनुराग शर्मा ने धौलपुर में रामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा सहभागिता का आह्वान किया। बजरंग दल के जिला संयोजक राम शर्मा ने बताया कि रामनवमी भव्य शोभायात्रा 6 अप्रेल को सांय 3 बजे शोभायात्रा महात्मानंद की बगीची से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में भगवान राम, माता सीता, पवन पुत्र हनुमान एवं भगवान शिव सहित अन्य पौराणिक प्रसंगों पर आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगीं। महात्मानंद की बगीची से शुरू हुई शोभायात्रा टाउन चौकी,पुराना शहर,जगन तिराहा, लाल बाजार,धूलकोट,संतर रोड तथा बजरिया होते हुए गडरपुरा स्थित प्राचीन राम मंदिर पंहुचेगी। यहां पर भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ में शोभायात्रा का समापन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप