पंजाब की चार सीटों पर 63.91 प्रतिशत मतदान

चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। पंजाब की चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के दौरान चार हलकों में जहां 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिन हलकाें में चुनाव हुए

हैं उनमें गिद्दड़बाहा विधानसभा में सबसे अधिक 81.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। बुधवार को हुए मतदान के बाद गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चारों

विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की फाइनल रिपोर्ट जारी की है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार डेराबाबा नानक विधानसभा हलके में 64.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा चब्बेवाल हलके में 53.43 प्रतिशत, बरनाला

हलके में 56.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने आज अधिकारियों से बातचीत करके मतगणना केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया। डेराबाबा नानक विधानसभा हलके की मतगणना सुखजिंद्र ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट, चब्बेवाल हलके के लिए रयात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर, गिद्दड़बाहा हलके के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिद्दड़बाहा तथा बरनाला हलके के लिए एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में मतगणना की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर