बीआरपी चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए सामाजिक लेखा परीक्षा एवं जवाबदेही पारदर्शिता सोसायटी जयपुर के बीआरपी (ब्लॉक संसाधन व्यक्ति) कन्हैयालाल को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चौकी प्रतापगढ़ को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत रामपुरीया में मनरेगा के विकास कार्यों में रिकवरी नही निकालने की एवज में सामाजिक लेखा परीक्षा एवं जवाबदेही पारदर्शिता सोसायटी जयपुर के बीआरपी (ब्लॉक संसाधन व्यक्ति) कन्हैयालाल पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसमें आरोपित कन्हैयालाल 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेने को सहमत हुआ तथा 6 हजार रुपये वक्त सत्यापन ग्रहण किए गए। जिस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कन्हैयालाल को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर