पंजाब पुलिस ने 18 किलो हेरोइन जब्त कर एक दबोचा

एक सौ करोड‍़ की 18.227 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी इस साल की सबसे बड़ी रिकवरी

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज ने अमृतसर में हेरोइन की बड़ी खेप

जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के पास से 18 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब एक साै कराेड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति पर पाकिस्तानी नशा तस्करों के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने का आराेप है। इसके एक अन्य साथी को पुलिस तलाश रही है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने गांव खैरा, थाना घरिंडा, अमृतसर निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्हाेंने बताया कि जांच में सामने आया है कि हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पाकिस्तान के ड्रग तस्कर बिल्ला के संपर्क में थे। यह दोनों सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करते थे और बिल्ला के निर्देश पर पंजाब में सप्लाई करते थे। जांच से पता चला है कि पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी ड्रोन या अन्य तरीकाें से सीमाई इलाकों में तय स्थानाें पर गिराई जाती थी।

पंजाब के डीजीपी ने बताया कि हीरा सिंह और उसका साथी किंदा बिल्ला के निर्देशों पर इन खेपों को उठाकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में तस्करी करते थे। हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी कुलविंदर सिंह अभी फरार है। पुलिस किंदा के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

डीजीपी पंजाब यादव ने बताया है कि यह गिरफ्तारी पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ हमारी रणनीतिक कार्रवाई का हिस्सा है। पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए हम हर स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर