खालिस्तानी अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को फिर तीन दिन के रिमांड पर भेजा

चंडीगढ़, 15 अप्रैल । खालिस्तानी समर्थक व कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को अजनाला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे दोबारा तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। पंजाब पुलिस ने कोर्ट से पप्पलप्रीत की सात दिन के रिमांड की मांग की थी।

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने आज बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस पप्पलप्रीत से आनंदपुर खालसा आर्मी के बारे में विस्तृत पूछताछ करेगी। इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बचाव पक्ष के एडवोकेट रितुराज सिंह का कहना है कि पुलिस अभी तक पप्पलप्रीत से कोई सबूत बरामद नहीं कर पाई है। उन्होंने कोर्ट के समक्ष आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर अलग-अलग तर्क देकर रिमांड ले रही है। इस दौरान संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ इन आरोपितों का केस लड़ रहे वकील हरपाल सिंह खारा और वकील रितु राज ने बताया कि अजनाला पुलिस ने पहले ही कोर्ट में मनगढ़ंत जवाब पेश किया है। पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने पहले चार दिन का रिमांड दिया था। इसके बाद आज फिर से तीन दिन का ही रिमांड मिला है।

---------------

   

सम्बंधित खबर