अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन जब्त
- Neha Gupta
- Nov 05, 2024

कठुआ 05 नवंबर (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत खनन विभाग कठुआ ने दो अलग-अलग छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर और एक पोकलेन (खुदाई) मशीन को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार द्वारा खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ की गई छापेमारी के दौरान 01 ट्रैक्टर को रावी नदी के गंडयाल क्षेत्र में बिना ई-चालान के लघु खनिज परिवहन करते हुए मौके पर ही जब्त कर लिया गया। और वाहन को पुलिस चौकी गंडियाल को सौंप दिया गया। इसी प्रकार अवैध खनन के संबंध में एक अन्य शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीएमओ कठुआ द्वारा उज्ज नदी में लघु खनिजों की अवैध निकासी के लिए 01 पोकलेन (खुदाई) मशीन पकड़ी गई और उसे दंडित किया गया। यह कार्रवाई एमएम (डी एंड आर) अधिनियम 1957 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में निदेशक भूविज्ञान और खनन विभाग जम्मू-कश्मीर, पुनीत शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया