मुरादाबाद मंडल में राजस्व अभिलेख और गजेटियर से प्राचीन धार्मिक स्थलों की खोज की जाएगी : आचार्य धीरशांत दास
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय संस्कृति रक्षा समिति की बैठक मंगलवार को आवास विकास में अनिल सिक्का के आवास पर सम्पंन हुई। बैठक में पदाधिकारियों से मुरादाबाद मंडल के मंदिरों के संरक्षण, संवर्धन एवं विधि विधान से संचालन के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से विचार मांगे गए। भारतीय संस्कृति रक्षा समिति के संस्थापक अध्यक्ष और मंदिर-अर्चक-पुरोहित विभाग के प्रांत प्रमुख आचार्य धीरशांत दास अर्द्धमौनी ने कहा कि मुरादाबाद मंडल में राजस्व अभिलेख और गजेटियर द्वारा प्राचीन और धार्मिक स्थलों की खोज की जाएगी।
बैठक में सतीश मदान ने कहा कि नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से उसकी सफाई व्यवस्था, उनके मार्गों की मरम्मत एवं विद्युत व्यवस्था को सुचारू कराके इनको पूर्णता और भव्यता प्रदान की जाएगी। अनिल सिक्का ने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं के पलायन के बाद उपेक्षित पड़े धर्मस्थलों पर पुजारी की व्यवस्था करके वहां पर पूजा पाठ आरंभ किया जाएगा। कुछ स्थानों पर पलायन के बाद लोगों ने धर्म स्थल पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण कर लिया है, जिसको प्रशासन के सहयोग से तुरंत हटाया जाएगा। इस दौरान वंदे भारत से धवल दीक्षित, धर्म रक्षा समिति से रामजी राम, आवास विकास की सत्य श्री शिव मंदिर के गोपाल हरि, सौरभ अग्रवाल, अर्जुन पंडित आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल