अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजराइल पर दागीं मिसाइलें

इजराइल की सेना ने नागरिकों को सतर्क रहने को लेकर जारी किया निर्देश

-जाफा में हुई फायरिंग में तीन की मौत

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका की ओर से चेतावनी जारी करने के बाद ईरान ने इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने 200 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। वहीं इजराइली सेना (आईडीएफ) ने ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की पुष्टि की है। इजराइली सेना ने नागरिकों को सुरक्षित रखने का दावा करते हुए कहा है कि सभी लोगों को बम शेल्टरों में भेजा गया है।

इजराइल पर ईरान के हमले की तैयारी को लेकर चेतावरी जारी करते हुए अमेरिका ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि अगर हमला होता है तो ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस चेतावनी के कुछ समय बाद ही ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागीं गईं। बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा मिसाइलें दागीं गई हैं।

इजराइल की सेना ने ईरान के हमले को लेकर नागरिकों को सतर्क रहने तथा होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक पालन करने का निर्देश दिया है। होम फ्रंट कमांड ने देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं। लोगों को बम शेल्टरों में शिफ्ट किया जा रहा है। आईडीएफ ने प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि इजराइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

ईरान और इजराइल में बढ़ते टकराव के बीच इजराइल के जाफा में फायरिंग की भी घटना हुई है। इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इससे पहले, हूती विद्रोहियों ने भी मिसाइल हमले का दावा किया था। हिजबुल्लाह की तरफ से भी मोसाद के मुख्यालय पर हमले करने का दावा किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर