गुरुग्राम: आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को नहीं बुलाने के आदेश

-बच्चों को घर पर ही पोषण सामग्री भेजी जाएगी

गुरुग्राम, 19 नवंबर (हि.स.)। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर डीसी अजय कुमार ने जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की भौतिक उपस्थिति 23 नवंबर या अगले आदेशों तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में आंगनवाड़ी केंद्र खुले रहेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सभी लाभार्थियों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान करना जारी रखेंगे। आंगनवाड़ी केंद्रों के सभी लाभार्थियों को उनके घर पर ही पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर