सोनीपत: श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)।
श्री
गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को पांची गुजरान में पंज
प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कीर्तन गुरुद्वारा श्री
आशा पूर्व साहिब जी से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। गन्नौर
से विधायक देवेंद्र कादियान ने मुख्य अतिथि के रूप में पहंच कर नगर कीर्तन का स्वागत
किया और फूल बरसाए। इस अवसर पर संत बाबा सरबजीत सिंह ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित
किया। कीर्तन में मशहूर बैंड की प्रस्तुतियों ने समां बांधा। सुंदर झांकियां और गतका
पार्टी के हैरतअंगेज करतब संगत को मंत्रमुग्ध किया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पालकी
में विराजमान थे और उनकी अगुवाई पंज प्यारों ने की। श्रद्धालुओं ने वाहेगुरु के जयकारे
लगाते हुए पूरे माहौल को धर्ममय बना दिया।
विधायक
देवेंद्र कादियान ने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए बताया
कि उन्होंने समाज में समानता, सद्भावना और जातिवाद मिटाने की प्रेरणा दी। उन्होंने
नारी सम्मान, बराबरी और समाज के लिए समर्पण का संदेश दिया। विधायक ने युवाओं को नशे
से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर राकेश कत्याल नंबरदार, मुकेश गुलाटी, रेशम सिंह,
अमरीक सिंह, मनिंदर सन्नी आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना