सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में दिवाली पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

नाहन, 04 नवंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में दिवाली के उत्सव का चौथा दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। नोहरा धार क्षेत्र में आयोजित रात के समय कई कार्यक्रमों ने लोगों को मनोरंजन और खुशी का अवसर प्रदान किया।

इस अवसर पर देवामानल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यशपाल ठाकुर, विजनस मेन और समाजसेवी उपस्थित रहे। उनके साथ वशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र ठाकुर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जिससे आयोजन का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

यशपाल ठाकुर और सुरेन्द्र ठाकुर ने दीप जलाकर कला-संस्कृति की इस संध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें पहाड़ी लोक गायिका वर्षा ठाकुर ने अपने गीतों से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, गिरिपार क्षेत्र में लोग आज भी अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोए हुए हैं और दीवाली पर ऐसे आयोजनों का होना इसका प्रमाण है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल क्षेत्र की संस्कृति को जीवित रखते हैं, बल्कि स्थानीय लोगों को एकजुट भी करते हैं। दीवाली जैसे पर्व पर आयोजित इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्थानीय निवासियों ने भी इस आयोजन को सराहा और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने में मदद करती हैं। उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।

पहाड़ी लोक गायिका वर्षा ठाकुर ने बतायाकि गिरिपार क्षेत्र में आज भी लोग अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोय हुए हैं और दीवाली पर ये आयोजन इसका प्रमाण हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर