आरक्षण नीति का उद्देश्य किसी के अधिकारों को छीनना नहीं बल्कि नीति को तर्कसंगत बनाना है -रूहुल्लाह मेहदी 

श्रीनगर, 22 नवंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता और श्रीनगर से सांसद सैयद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जहां भी स्पष्ट अधिकार रखती है, वहां अपना काम कर रही है और उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति का उद्देश्य किसी के अधिकारों को छीनना नहीं बल्कि नीति को तर्कसंगत बनाना है।

सैयद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने श्रीनगर में डल झील के अबी गुरपोरा क्षेत्र के अग्नि प्रभावित परिवारों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अभी तक व्यापार के नियमों में कोई स्पष्टता नहीं है। दस्तावेज़ उपराज्यपाल के कार्यालय को भेजा गया है। जब भी उपराज्यपाल कार्यालय से कोई जवाब आएगा, उसके अनुसार निर्णय लिए जाएंगे। जो चीजें निर्वाचित सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है और निर्णय भी लिए जा रहे हैं। उनके साथ ज़ादीबल और गुलमर्ग से विधायक तनवीर सादिक और फ़ारूक अहमद शाह भी थे।

रूहुल्लाह ने कहा कि ओपन मेरिट को तर्कसंगत बनाने की ज़रूरत है और यही मैं अपने ट्वीट के ज़रिए बताना चाहता था। मैं तर्कसंगत बनाने की मांग करने वालों को बताना चाहता था कि अगर सरकार इस पर कोई फ़ैसला नहीं लेती है तो मैं उनके साथ शामिल होऊंगा और उनकी मांगों को पूरा करवाने में उनका साथ दूंगा। मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं उनके साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पास जाऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि सरकार उनकी मांगों को तुरंत पूरा करे।

आग से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार उन 26 परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है जिनके घर हाल ही में एक विनाशकारी आग में जल गए थे। उन्होंने कहा कि संबद्ध विधायक और सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि बर्फबारी या खराब मौसम से पहले सभी प्रभावित लोगों का पुनर्वास हो जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर