नाहन में तेजरफ्तारी के बढ़ते मामलों के विरोध में आगे आये युवा
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पिछले काफी समय से रैश ड्राइविंग के मामले सामने आ रहे हैं और इस तरह के मामलों से सड़क हादसों में भू वृद्धि हो रही है। इसी समस्या को लेकर शहर के युवाओं के क्लब ने आज एस पी सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे तेज रफ्तारी पर नकेल कसने की मांग की गयी है।
क्लब के अध्यक्ष तरुण नागर ने बतायाकि शहर में लगातार रैश ड्राइविंग के मामले बढ़ रहे हैं जिससे सभी परेशान हैं। इसी समस्या को लेकर वो पुलिस अधीक्षक से मिले हैं और मांग भी की है कोई ऐसा ऐप या वट्स एप पर व्यवस्था की जाये कि आमजन भी इस तरह के तेज रफ्तारी के मामले की विडिओ या फोटो पुलिस को दे सके। इस व्यस्था से पुलिस को भी आसानी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर