हिसार में कोहरे का कहर, हादसे के बाद जमा भीड़ पर चढ़ा ट्रक, दो की मौत
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
सुरेवाला चौक के पास धुंध की वजह से हुआ हादसा, घायलों का इलाज जारी
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। जिले में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण
हुए हादसे में दो लोगों को मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई
है और पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के सुरेवाला चौक के पास धुंध के कारण एक कार
डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी कार में पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी भी टकरा गई। गाड़ियों
के टकराने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
भीड़ दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों
को देख ही रही थी कि इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने वहां खड़े लोगों को रौंद डाला। इसके
बाद वहां ट्रक भी पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए
जा रहे हैं।
बताया जा रह है कि शनिवार तड़के हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर नरवाना की ओर से कार
आ रही थी। ये कार धुंध के चलते सुरेवाला चौक पर बीच में डिवाइडर पर जा टकराई और पलट
गई। इसके बाद पीछे से आई एक और गाड़ी कार से टकरा गई।
इसके बाद काफी संख्या में लोग
वहां पर एकत्रित हो गए और बीच रोड पर आ गए। इसी दौरान अंबाला की ओर से आ रहे ट्रक ने
सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया और फिर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत
हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू
किया। घायलों को बरवाला और हिसार के अस्पताल में भेजा गया। ट्रक के चालक को लोगों ने
शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद सड़क से ट्रक को हटाया गया। साइकिलों के सामान से
लदा ये ट्रक हिसार की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार का एक्सीडेंट
होने के बाद उसमें से लोगों को निकाल रहे थे।
इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए ट्रक
ने लोगों को रौंद दिया। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि सुबह सबसे पहले धुंध के
कारण एक गाड़ी चौक पर लगी। इसी दौरान पीछे से आई इनोवा कार उसमें टकरा गई। इसके बाद
पीछे से ही आया ट्रक लोगों पर चढ़ गया।
मौके पर 30 से 40 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा
कि सबसे पहले जो गाड़ी पलटी थी उसमें दो और इनोवा कार में पांच लोग सवार थे। क्षेत्रवासियों
ने बताया कि हाईवे पर लाइट न होने की वजह से यहां हादसे होते रहते हैं। हाईवे विभाग
को यहां पर लाइट लगवानी चाहिए।
मौके पर पहुंचे एएसआई विक्रम सिंह ने कहा कि सुरेवाला चौक पर एक्सीडेंट की
सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। धुंध
के कारण ये हादसा हुआ है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर